देहरादून। बलूनी पब्लिक स्कूल तिलवाड़ी में शुक्रवार को विदाई समारोह की धूम रही। जूनियर छात्र-छात्राओं ने इंटर कक्षा के अपने सीनियर छात्र-छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विदाई दी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक आरएस नेगी और विमल कंडवाल ने इंटर कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीसी खंडूरी, हेमलता कंडवाल, रितिका राय, पूर्णिमा थापा, रितू डबराल, दीपक गुरुंग आदि मौजूद रहे।
सीनियर छात्रों को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दी विदाई